Thursday, 17 May 2012

Samsung Galaxy S III Launched In india- price, specifications,Features ,Reviews

कौन सी चीज स्मार्टफोन को सुपरफोन बनाती है? एचटीसी के वन एक्स और सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी एस 3 को देखकर यही लगता है कि हम 'सुपरफोन रेवॉल्यूशन' के करीब हैं। सुपरफोन का मतलब ऐसी छोटी डिवाइस है, जो सब कुछ कर सकती है।


एस 3 ऐसे कई इनोवेशन लेकर आया है। इसमें बेस्ट स्क्रीन और बिजनस से जुड़े बेस्ट फीचर्स के अलावा कई चीजें हैं। इसे बिना वायर के दूसरी कई डिवाइस के साथ सिंक किया जा सकता है। जब तक आप स्क्रीन को देखते हैं, वह ऑन रहती है। दूसरे काम करते वक्त इसमें छोटी विंडो पर एचडी विडियो प्ले किया जा सकता है। इसमें दूसरे सभी फीचर्स हैं- वॉयस रेकग्निशन, इंटर-ऐक्टिव पर्सनल असिस्टेंट, बेहतरीन कैमरा, फुल एचडी विडियो और इन्हें पावर देने वाली बड़ी बैटरी। लेकिन क्या इस डिवाइस में वह बात है, जो इसे आईफोन से आगे ले जाए?

इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा। अगला आईफोन जून में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले लॉन्च आईफोन 4एस, आईफोन 4 जैसा ही था। शायद आईफोन 5 सुपरफोन न हो, लेकिन ऐपल को प्रॉडक्ट्स बेचने में महारत हासिल है। भले ही आईफोन 5 का गैलेक्सी एस3 से कोई मेल न हो, लेकिन उसे खरीदने के लिए लंबी लाइन तो लगेगी ही।
कंप्यूटिंग पावर और स्टोरेज स्पेस में हो रही बढ़ोतरी पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन इनसे डेवलपर्स को कंप्यूटर जैसी ऐप्लिकेशंस बनाने की ज्यादा आजादी मिलेगी। इससे स्मार्टफोन की कॉस्ट कम होगी और परफॉर्मेंस बेहतर। फोन एक साथ कई काम करेगा। जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस3 में आप दूसरे काम करने के साथ छोटी विंडो में एचडी विडियो प्ले कर सकते हैं। इससे ज्यादा पावरफुल फोन 2013 की पहली छमाही में मिलने लगेंगे। इनमें आप एक समय में एक्सटर्नल स्क्रीन पर पावर कंसोल-क्वॉलिटी गेमिंग, वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे चेक मेल फंक्शन और कॉल कर सकेंगे।

फुल एचडी विडियो के साथ अब 4के रिजोल्यूशन (4096 3 3112 पिक्सल) और क्यूएफएचडी ज्यादा पॉप्युलर हो रहे हैं। इससे कैमरा बेहतर हो जाएगा। ये सभी फीचर्स दो साल में दिखने लगेंगे।

डिवाइस खरीदने से पहले कुछ फीचर्स पर गौर करना चाहिए। बड़ी स्क्रीन फैशन में है। बेहतर स्क्रीन रिजोल्यूशन से सभी चीजें अच्छी दिखती हैं, लेकिन इसे सपोर्ट करने वाले एप्लिकेशन को अपडेट करने की जरूरत होती है। इसके बाद स्टोरेज स्पेस, प्रोसेसर और रैम के साथ बैटरी साइज पर गौर करना जरूरी है, तभी फोन सुपरफोन बन सकता है।

No comments:

Post a Comment