भारतीय कंपनी कार्बन ने हैंडसेट बाजार में नया मल्टीटच स्क्रीन हैडसेट कार्बन ए 7 लांच किया है। बजट फोन की रेंज में कार्बन के खेमें में कई मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध है मगर मल्टीमीडिया फीचरों से लैस कार्बन के ए7 में वाईफाई, यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ के अलावा एंड्रॉयड ओएस इनबिल्ड है।
इसके अलावा फोन में कैमरा का फीचर भी दिया गया है अगर फोन के सभी फीचरों को देखा जाए तो इतने कम दामों में किसी भी फोन में ये सभी फीचर नहीं दिए गए हैं। फोन का सबसे खास फीचर है जीपीएस जो केवल मंहगे स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है। कार्बन ने ए7 की कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया है मगर जानकारों के अनुसार कार्बन ए7 को 12,000 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच कर सकती है।
कार्बन ए7 में दिए गए फीचरों पर एक नजर
इसके अलावा फोन में कैमरा का फीचर भी दिया गया है अगर फोन के सभी फीचरों को देखा जाए तो इतने कम दामों में किसी भी फोन में ये सभी फीचर नहीं दिए गए हैं। फोन का सबसे खास फीचर है जीपीएस जो केवल मंहगे स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है। कार्बन ने ए7 की कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया है मगर जानकारों के अनुसार कार्बन ए7 को 12,000 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच कर सकती है।
कार्बन ए7 में दिए गए फीचरों पर एक नजर
- 3.5 इंच स्क्रीन
- 240 x 320 पिक्सल रेज्यूलूशन
- बार शेप डिजाइन
- 110 ग्राम भार
- मल्टीटच स्क्रीन
- एंड्रॉयड ओएस
- फ्रंट कैमरा
- जियो टैगिंग
- 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज
- 8 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी
- माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
- 2जी, 3जी सपोर्ट
- डब्लूलेन, ब्लूटूथ
- जीपीएस
- 2जी नेटर्वक
- एफएम रेडियो
- 1800 एमएएच लियॉन बैटरी
- 6 घंटे का टॉक टाइम
- 300 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम
No comments:
Post a Comment