Friday 18 May 2012

Latest 3g touch Screen android smartphone in india - karbonn A7

भारतीय कंपनी कार्बन ने हैंडसेट बाजार में नया मल्‍टीटच स्‍क्रीन हैडसेट कार्बन ए 7 लांच किया है। बजट फोन की रेंज में कार्बन के खेमें में कई मोबाइल हैंडसेट उपलब्‍ध है मगर मल्‍टीमीडिया फीचरों से लैस कार्बन के ए7 में वाईफाई, यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्‍लूटूथ के अलावा एंड्रॉयड ओएस इनबिल्‍ड है।
इसके अलावा फोन में कैमरा का फीचर भी दिया गया है अगर फोन के सभी फीचरों को देखा जाए तो इतने कम दामों में किसी भी फोन में ये सभी फीचर नहीं दिए गए हैं। फोन का सबसे खास फीचर है जीपीएस जो केवल मंहगे स्‍मार्टफोन में ही उपलब्‍ध है। कार्बन ने ए7 की कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया है मगर जानकारों के अनुसार कार्बन ए7 को 12,000 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच कर सकती है।
कार्बन ए7 में दिए गए फीचरों पर एक नजर
  • 3.5 इंच स्‍क्रीन
  • 240 x 320 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
  • बार शेप डिजाइन
  • 110 ग्राम भार
  • मल्‍टीटच स्‍क्रीन
  • एंड्रॉयड ओएस
  • फ्रंट कैमरा
  • जियो टैगिंग
  • 128 एमबी इंटरनल स्‍टोरेज
  • 8 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
  • 2जी, 3जी सपोर्ट
  • डब्‍लूलेन, ब्‍लूटूथ
  • जीपीएस
  • 2जी नेटर्वक
  • एफएम रेडियो
  • 1800 एमएएच लियॉन बैटरी
  • 6 घंटे का टॉक टाइम
  • 300 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम

Asus launches new gaming notebooks in india



ताइवान बेस कंप्‍यूटर निर्माता कंपनी आसुस ने पीसी बाजार में दो नए गेमिंग लैपटॉप मॉडल लांच किए हैं। हाई गेमिंग फीचर होने की वजह से आसुस के पहले मॉडल N56VM की कीमत 89,999 रुपए है वहीं दूसरा मॉडल G75VW  1,39,999 रुपए में पेश किया गया है। आसुस G75VW के महंगे होने का कारण है इसमें दिया गया नॉन ग्‍लेयर 3डी पैनल जो N56VM में नहीं दिया गया है।
लुक और फीचर
आसुस के दोनों मॉडलों का लुक काफी आकर्षक है, गेमिंग परपज़ को ध्‍यान में रखते हुए आसुस की नई नोटबुक में बड़ा की बोर्ड दिया गया है जिससे कोई भी गेम खेलने में यूजर को दिक्‍कत न हो। आसुस G75VW  में हाईडेफिनेशन नॉन एंटी ग्‍लेयर 3डी पैनल दिया गया है जो हाई डेफिनेशन गेम खेलने के दौरान अच्‍छे ग्राफिक प्रोवाइड करता है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
नोटबुक में थर्ड जनेरेशन का इंटल कोर प्रोसेसर दिया गया है जो लेटेस्‍ट आईवी ब्रिज माइक्रोआर्किटेक्‍चर पर रन करता है। आसुस G75VW  में कोर आई7 प्रोसेसर के साथ इंटल HM77 एक्‍स्‍प्रेस चिपसेट दी गई है, नोटबुक में लगा प्रोसेसर 2.3 गीगाहर्ट की स्‍पीड प्रोवाइड करता है। कनेक्‍टीविटी की बात करें तो नोटबुक में 4 यूएसबी पोर्ट के साथ एचडीएमआई पोर्ट और वीजीए, आरजे लेन पोर्ट की सुविधा दी गई है।
कीमत-
आसुस N56VM मॉडल-  89,999 रुपए
आसुस G75VW मॉडल- 1,39,999 रुपए

10 reasons- why to buy the samsung galaxy S3 smartphone


काफी अफवाहों और चर्चाओं के बाद सैमसंग अपना गैलेक्‍सी एस3 स्‍मार्टफोन लांच कर चुका है। सैमसंग ने लंदन में नए गैलेक्‍सी एस3 को लांच किया था, नए फोन में कुछ ऐसे फीचर दिए गए है जो बाजार में मौजूद इसी रेंज के दूसरे स्‍मार्टफोन से इसे अलग बनाते हैं आज हम आपको 10 ऐसे कारणों के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से सैमसंग का गैलेक्‍सी एस3 फोन आप खरीद सकते हैं।
बड़ी स्‍क्रीन (Large Display)
गैलेक्‍सी एस3 में 4.8 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है जो यूजर को वीडियो और गेम खेलने के दौरान अच्‍छा अनुभव प्रदान करती है। सूपर एमोल्‍ड और 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट की वजह से फोन की स्‍क्रीन क्लियरटी काफी अच्‍छी है।
डायरेक्‍ट कॉल (Direct call)
अगर आपके फोन में कोई मैसेज आता है और आप उस व्‍यक्ति को मैसेज न करके सीधी कॉल करना चाहते हैं तो गैलेक्‍सी एस3 में डायरेक्‍ट कॉल का फीचर दिया गया है, बस इसके लिए आपको अपने कानों के पास हैडसेट को ले जाना होगा फोन अपने आप की मैसेज करने वाले व्‍यक्ति का नंबर डॉयल कर देगा।
स्‍मार्ट स्‍टे विद आईट्रैकिंग (Smart Stay with Eye Tracking)
गैलेक्‍सी एस 3 में आईट्रैकिंग का फीचर दिया है। जब तक आप फोन की स्‍क्रीन में देखते रहेंगे तब तक स्‍क्रीन ऑफ नहीं होगी और जैसे ही फोन की स्‍क्रीन की ओर देखना बंद कर देंगे स्‍क्रीन ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएगी। मतलब फोन की स्‍क्रीन में लगा सेंसर आपकी हर गतिविधियों पर नजर रखेगा।
एस वॉयस (S Voice)
फोन में एप्‍पल के सीरी फीचर की तरह वॉयस रिकॉग्‍नाइजेशन फीचर दिया गया है। यूजर बोल कर वॉल्‍यूम, कैमरा लांच, फोटो क्लिकिंग के अलावा कई कमांड दे सकता है। इतना ही नहीं वह बोल कर वीडियो भी प्‍ले कर सकता है।
ऑल शेयर कॉस्‍ट (AllShare Cast)
अगर आप कंटेट को बड़ी स्‍क्रीन में देखना चाहते हैं तो इसके लिए टीवी को फोन से कनेक्‍ट कर सकते है। फोन में एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा दी गई है, वाईफाई की मदद से फोन के कंटेट को आसानी से शेयर भी कर सकते हैं।
एसबीम (एसबीम)
फोन में 10 से 15 एमबी मैमोरी साइज की फाइल आसानी से ट्रांसफर हो जाती है। इसके लिए गैलेक्‍सी एस3 में आईसीएस बेस्‍ड एनएफसी सर्विस दी गई है।
 पॉप अप प्‍ले (Pop Up Play)
अगर आप फोन में कोई वीडियो या फिर मैसेज टाइप कर रहें है तो बिना वीडियो को बंद किए दूसरा काम भी कर सकते हैं। इतना ही एक साथ फोन में कई काम किए जा सकते है जैसे स्‍क्रीन में कहीं भी वीडियो को प्‍लेस कर मैसेज भी साथ में टाइप किया जा सकता है।
बड्डी शेयर (Buddy Share)
फोन में दिए गए बड्डी शेयर की मदद से आप अपने दोस्‍तों की फोटो आसानी से सेव कर सकते हैं, फोन आपके उन दोस्‍तों को आसानी से पहचान लेगा जिन्‍होंने आपको सेम डिवाइस से टैग किया है।
कैमरा शॉटकट (Camera shortcut)
फोन की स्‍क्रीन को नीचे की ओर स्‍वेप करके उसे बस कैमरे की तरह घुमाने पर फोन का कैमरा अपने आप ऑन हो जाएगा। जबकि दूसरे स्‍मार्टफोन में कैमरा को ऑन करने के लिए एप्‍लीकेशन में जाकर केमरा चूज करना पड़ता है।
स्‍मार्ट एसेसरीज (Smart Accessories)
सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 के साथ कई एसेसरीज भी दे रहा है, जैसे बैटरी चार्जिंग स्‍टैंड, फ्लिप कवर, वॉयरलैस चार्जिंग किट, जो अलग से बाजार में खरीदने पर काफी मंहगी मिलती हैं।

Thursday 17 May 2012

Sony Xperia S - Price in India , Review, Specifications

 

Sony Xperia S Price in India | Sony Xperia S Review |Sony Xperia S Specifications

Sony Xperia S is one style and performance packed phone from Sony. It is one of the best phones in the Xperia series. Sony Xperia S sports a 12 megapixel camera witha 1.5 GHz processor.


Sony Xperia S Features :

  • Android v2.3 (Gingerbread) OS
  • 12.1 MP Primary Camera
  • 1.3 MP Secondary Camera
  • 4.3-inch TFT Capacitive Touchscreen
  • 1.5 GHz Dual Core Scorpion Processor
  • Full HD Recording
  • FM Radio

 

Sony Xperia S specifications:

  • Dimensions: 128 x 64 x 10.6 mm
  • Weight: 144 g
  • Display: LED-backlit LCD, 720 x 1280 pixels, 4.3 inches (~342 ppi pixel density)
  • Memory: 1GB system RAM, 32GB internal flash storage
  • Multi-touch input method
  • Proximity sensor for auto turn-off
  • Touch sensitive controls
  • 3.5mm jack
  • MicroSD: up to 32GB, 4GB included
  • OS: Android OS, v2.3 (Gingerbread), planned upgrade to v4.0
  • CPU: Qualcomm MSM8260 Snapdragon dual-core 1.5 GHz with Adreno 220
  • Other Features: 3.5 mm headphone jack; Wi-Fi (802.11a/b/g/n); Bluetooth; Micro USB 2.0, HDMI-out connection; non-removable 1750 mAh battery
  • Camera: 12 megapixel rear camera with autofocus, 1080p HD video recording and stills. Single LED flash. 1.3 megapixel front camera with 720p video

Design and Build :

The Xperia S is currently Sony’s highest-end offering in their NXT series. The Xperia S sports an attractive look that boosts its overall performance. The front panel of this mobile is occupied by a large screen that leaves out small space to accommodate the keys for back, home and menu. The bottom of this mobile features a transparent plastic strip that separates the end cap. The right edge of this phone is embedded with a shortcut key for camera and volume rocker. The top edge of this mobile phone is equipped with power button and audio jack. Additionally, there are separate ports for microUSB and micro HDMI. This phone has been loaded with some of the most sought-after sensors like accelerometer, proximity sensor, digital compass, gyro sensor, CMOS sensor, ambient light sensor and magnetometer.


Camera :

The 12.1 mega pixel camera is also leading the way for others to try and match.Xperia S’ camera have a slightly hyper-real quality. Whip them off on to a TV or computer screen and they look more conventional, but still of very high quality for a phone, being detailed, bright even in low light, and with decent sharpness.

Storage and Battery :

This mobile phone comes loaded with a 1750 mAh Li-Ion battery that promises to deliver a talk time of up to 8 hours on 2G network and a standby time of up to 420 hours. Sony has loaded this mobile phone with sufficient memory space to host all your files and documents. The internal memory of this mobile phone is 32 GB.

Connectivity and Features :

This Android based mobile phone has been loaded with a wealth of connectivity features that promise to keep you connected with the world at large.Every connectivity feature that you can think of is present in the Sony Xperia S – HSDPA 14.4Mbps, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 3.0, GPS, DLNA and even a mini HDMI output. This Sony Xperia comes loaded with apps for Google Talk with video chat, Google Search, Google Voice Search and Facebook. Additionally, you will get access to Android Market.

Sony Ericsson Xperia S Price in India

Expected Price of Sony Xperia S in India is INR 32,490 approx.

Facebook to Set Final IPO Pricing



Facebook Inc. is nearing the last step before its landmark initial public offering by finalizing the price for its shares later Thursday.
The social network earlier this week raised the price range for its IPO to $34 to $38 a share, from $28 to $35 a share, in a sign of investor appetite for the offering. The initial price range put Facebook's valuation at $77 billion to $96 billion, but that rises to $93 billion to $104 billion under the new range as investor interest ramps up.
At a potential offering size of $18.4 billion, Facebook would become the second-largest ...

Poonam Pandey Biography,Images,Pics,Wallpapers


Poonam Pandey, simmering hot model from Mumbai is the latest to join the league of Catherine Zeta Jones, Cameron Diaz, Drew Barrymore and Sharon Stone. The beautiful diva replaces Many Top Models as the most downloaded model on the internet.
Poonam Pandey was born on March 11, 1991 in Mumbai.
The new internet queen Poonam Pandey sounded pretty upbeat about her achievement when asked what kind of shoots, she enjoys the most, “I love shooting for swimwear, fashion, casual, print, just about anything. Let’s shoot.” She quips.
To her credit Poonam Pandey has shot a whopping 27 calendars for the year 2011 including the most-awaited Gladrags Calendar. Also she beat thousands of contenders from around the world to get into the Kingfisher Calendar Girl Hunt 2011. About working with renowned photographer Atul Kasbekar for the KF calendar hunt, she says, “it’s a privilege to work with him and Milind Soman who are both veterans and I had a lot to learn from them.”
Interestingly, Poonam Pandey was also amongst the top 8 contestants in ‘Gladrags 2010’.
This new Beauty Goddess will soon be seen in DJ Vipin’s remix music video. Vipin, whose first album Club Trippin was already a chart buster is totally ga-ga over the glam world’s new generation style symbol, “I was thrilled to see an Indian model carry bikini so well. Her enigmatic smile and perfect body stole my heart and I could not resist signing her for my new music album.”
With oodles of charisma, a body to-die-for and that killer smile – Poonam Pandey is definitely the face to watch out for and is already creating ripples across the glamour world. Well, Poonam Pandey, what can we say? Way to go Girl, We are waiting… Do we feel the heat wave already?

Bharti Airtel slashes mobile broadband rates on 3G by 70 per cent


NEW DELHI: Telecom major Bharti Airtel today slashed mobile broadband rates on its 3G networks by up to 70 per cent.

"Volume based browsing rate on 3G down from 10 paise per 10kb to 3 paise per 10 Kb. This will be applicable for 3G non-pack users with effect from May 17, 2012," the company said in a statement today.

The offer is for those customers who have not subscribed for 3G service, which provides average high Internet speed of between 1 megabit per second to 2 mbps, under any special offer and want to use high speed Internet as per their need.

Airtel provides 3G services across 21 telecom service, with its direct present in 13 telecom service area and in rest of the circles under roaming agreement with other companies.

The company has won 3G spectrum for 13 telecom service area in 2010 for little over Rs 12,000 crore.

The statement mentioned special tariff for pre-paid users starting at Rs 10, which will enable them 30 minutes of Internet access on its 3G network with validity of 1 day.

Apart from this, Airtel 3G pre-paid users can buy 3G high speed Internet service starting Rs 45 for 150 MB with for use within 7 days to Rs 1,500 for 10 Gigabit (GB) to be used within period of 30 days.

Airtel currently offers 1 GB Internet usage to its pre- paid users for Rs 98 which is valid for period of 30 days.

The new rates for post-paid users ranges between Rs 100 for 300 MB to Rs 1,500 for 10 GB use within 30 days.

The company also announced 'Smartbytes', an additional usage pack, for 3G post-paid users who exhaust there monthly limit of high speed Internet usage.

The company announced Smartbyte package ranging between Rs 80 for 200 MB to Rs 300 for 1024 MB or 1 GB.

Samsung Galaxy S3 Price ,Lanunch ,Realease Date,Specifications,Images,Reviews,Features in india






The Next Galaxy, i.e. the Samsung Galaxy S III is finally into the scene. Thousands, literally thousands of false news kept the readers busy on just dreaming about what would be possible specifications of the Galaxy S III, but the truth has come out. The Galaxy S III rocks, its truly superb and keeps everything else at bay today. And no, its not the #NextGalaxy but the Galaxy S III would be the official name of the phone.



Here are a few features that we have found out, as the event goes on live right now:
  • 4.8-inch 720p Super AMOLED Display
  • 8MP rear camera
  • 1.9MP front camera with “face recognition”
  • 2100mAh Battery
  • Android 4.0 Ice Cream Sandwich OS

S Voice for the Samsung Galaxy S III is what the Siri app for the iPhone 4S is. It recognizes your voice, listens to your command and acts the way you want it to.
Here are some of the best features of the Galaxy S III:
Smart Stay – The front camera of the phone recognizes whether you are actively looking at the phone screen and using it, and until that the screen is turned on. If the camera doesn’t detect your viewing, the screen would turn off automatically.

Direct call – This feature is helpful when you are trying to text message someone but in the end decide not to do that and call the same person. For making the call, you just need to lift the phone towards your face or ear and the call would be dialed automatically.
S Voice – We talked with a bit of over excitement here about this feature, and compared it with the Siri for iPhone but actually it isn’t. It listens to your commands, but a very few ones. Searching using the Google search, turning the camera on, calling someone, checking the weather etc. is what all is done listening to your commands.

S Beam – The Near Field Communication transfer is taken to the next level from the standard ICS based NFC that came earlier. The tapping and phone-to-phone transfer is possible in a faster and better way.
Burst Shot (Best Photo) – 20 captures in a super-fast mode, and all are displayed at once and out of them you may select the best shot and all the other are deleted. This is nothing new, as the HTC One X Camera already had a better way, capturing 99 pictures in the same burst mode.

Wireless charging is what we have heard of, but aren’t sure how it works until we directly test it out.
May 29th is the date when the Samsung Galaxy S III would be actually available in the market in the West, and in the Eastern nations like India, the market would get it for sale in June.
We are still updating.

Samsung I9300 Galaxy S III Full Specifications,Features and Reviews

General 2G Network GSM 850 / 900 / 1800 / 1900
3G Network HSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4G Network LTE (regional)
Announced 2012, May
Status Coming soon. Exp. release 2012, May
Body     Dimensions 136.6 x 70.6 x 8.6 mm
Weight 133 g
- Touch-sensitive controls
Display Type Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size 720 x 1280 pixels, 4.8 inches (~306 ppi pixel density)
Multitouch Yes
Protection Corning Gorilla Glass 2
- TouchWiz UI v4.0
Sound Alert types Vibration; MP3, WAV ringtones
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
Memory Card slot microSD, up to 64 GB
Internal 16/32/64 GB storage, 1 GB RAM
Data GPRS Class 12 (4+1/3+2/2+3/1+4 slots), 32 - 48 kbps
EDGE Class 12
Speed HSDPA, 21 Mbps; HSUPA, 5.76 Mbps
WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, DLNA, Wi-Fi Direct, Wi-Fi hotspot
Bluetooth Yes, v4.0 with A2DP, EDR
NFC Yes
USB Yes, microUSB v2.0 (MHL), USB On-the-go
Camera Primary 8 MP, 3264x2448 pixels, autofocus, LED flash
Features Simultaneous HD video and image recording, geo-tagging, touch focus, face and smile detection, image stabilization
Video Yes, 1080p@30fps
Secondary Yes, 1.9 MP, 720p@30fps
Features OS Android OS, v4.0.4 (Ice Cream Sandwich)
Chipset Exynos 4212 Quad
CPU Quad-core 1.4 GHz Cortex-A9
GPU Mali-400MP
Sensors Accelerometer, gyro, RGB sensor, proximity, compass, barometer
Messaging SMS(threaded view), MMS, Email, Push Mail, IM, RSS
Browser HTML, Adobe Flash
Radio Stereo FM radio with RDS
GPS Yes, with A-GPS support and GLONASS
Java Yes, via Java MIDP emulator
Colors Blue, White
- MicroSIM card support only
- S-Voice natural language commands and dictation
- Smart Stay eye tracking
- Dropbox (50 GB storage)
- Active noise cancellation with dedicated mic
- TV-out (via MHL A/V link)
- SNS integration
- MP4/DivX/XviD/WMV/H.264/H.263 player
- MP3/WAV/eAAC+/AC3/FLAC player
- Organizer
- Image/video editor
- Document editor (Word, Excel, PowerPoint, PDF)
- Google Search, Maps, Gmail,
YouTube, Calendar, Google Talk, Picasa integration
- Voice memo/dial/commands
- Predictive text input (Swype)
Battery Standard battery, Li-Ion 2100 mAh
Stand-by
Talk time
Misc Price group
Tests Camera Photo / Video


Samsung Galaxy S III Launched In india- price, specifications,Features ,Reviews

कौन सी चीज स्मार्टफोन को सुपरफोन बनाती है? एचटीसी के वन एक्स और सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी एस 3 को देखकर यही लगता है कि हम 'सुपरफोन रेवॉल्यूशन' के करीब हैं। सुपरफोन का मतलब ऐसी छोटी डिवाइस है, जो सब कुछ कर सकती है।


एस 3 ऐसे कई इनोवेशन लेकर आया है। इसमें बेस्ट स्क्रीन और बिजनस से जुड़े बेस्ट फीचर्स के अलावा कई चीजें हैं। इसे बिना वायर के दूसरी कई डिवाइस के साथ सिंक किया जा सकता है। जब तक आप स्क्रीन को देखते हैं, वह ऑन रहती है। दूसरे काम करते वक्त इसमें छोटी विंडो पर एचडी विडियो प्ले किया जा सकता है। इसमें दूसरे सभी फीचर्स हैं- वॉयस रेकग्निशन, इंटर-ऐक्टिव पर्सनल असिस्टेंट, बेहतरीन कैमरा, फुल एचडी विडियो और इन्हें पावर देने वाली बड़ी बैटरी। लेकिन क्या इस डिवाइस में वह बात है, जो इसे आईफोन से आगे ले जाए?

इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा। अगला आईफोन जून में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले लॉन्च आईफोन 4एस, आईफोन 4 जैसा ही था। शायद आईफोन 5 सुपरफोन न हो, लेकिन ऐपल को प्रॉडक्ट्स बेचने में महारत हासिल है। भले ही आईफोन 5 का गैलेक्सी एस3 से कोई मेल न हो, लेकिन उसे खरीदने के लिए लंबी लाइन तो लगेगी ही।
कंप्यूटिंग पावर और स्टोरेज स्पेस में हो रही बढ़ोतरी पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन इनसे डेवलपर्स को कंप्यूटर जैसी ऐप्लिकेशंस बनाने की ज्यादा आजादी मिलेगी। इससे स्मार्टफोन की कॉस्ट कम होगी और परफॉर्मेंस बेहतर। फोन एक साथ कई काम करेगा। जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस3 में आप दूसरे काम करने के साथ छोटी विंडो में एचडी विडियो प्ले कर सकते हैं। इससे ज्यादा पावरफुल फोन 2013 की पहली छमाही में मिलने लगेंगे। इनमें आप एक समय में एक्सटर्नल स्क्रीन पर पावर कंसोल-क्वॉलिटी गेमिंग, वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे चेक मेल फंक्शन और कॉल कर सकेंगे।

फुल एचडी विडियो के साथ अब 4के रिजोल्यूशन (4096 3 3112 पिक्सल) और क्यूएफएचडी ज्यादा पॉप्युलर हो रहे हैं। इससे कैमरा बेहतर हो जाएगा। ये सभी फीचर्स दो साल में दिखने लगेंगे।

डिवाइस खरीदने से पहले कुछ फीचर्स पर गौर करना चाहिए। बड़ी स्क्रीन फैशन में है। बेहतर स्क्रीन रिजोल्यूशन से सभी चीजें अच्छी दिखती हैं, लेकिन इसे सपोर्ट करने वाले एप्लिकेशन को अपडेट करने की जरूरत होती है। इसके बाद स्टोरेज स्पेस, प्रोसेसर और रैम के साथ बैटरी साइज पर गौर करना जरूरी है, तभी फोन सुपरफोन बन सकता है।

Thursday 10 May 2012

बकरी चराने वाली बनीं लाखों बच्चों की 'प्रेरणा'


मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पटियासा गांव में एक निर्धन परिवार में जन्मी अनीता ने मधुमक्खी पालन का व्यवसाय अपनी और परिवार की गरीबी दूर करने के लिए बहुत छोटे पैमाने पर शुरू किया था लेकिन आज वह 'हनी गर्ल' बन गई हैं। उनकी कामयाबी की कहानी न केवल स्कूली बच्चों को पढ़ाई जा रही है, बल्कि उनके नाम पर मधु ब्रांड लाने की भी तैयारी है।
बोचहा प्रखंड के एक पिछड़े गांव पटियासी में जन्मी 24 वर्षीया अनीता की सफलता के बारे में आज राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की चौथी कक्षा की पाठ्य पुस्तक में स्कूली बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका बचपन भी ग्रामीण परिवेश में पलने वाली आम लड़कियों की तरह ही बकरी चराने में बीता था। लेकिन उनमें आगे पढ़ाई करने की इच्छा बचपन से ही थी।

परिवार की निर्धनता देख भी नहीं मारी हार

परिवार की निर्धनता को देखते हुए उनके सपने पूरे होने के आसार नहीं दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए उन्होंने सबसे पहले गांव के बच्चों को ही शिक्षा देना शुरू कर दिया। इससे वह प्रारम्भिक शिक्षा का खर्च उठाने में तो सफल रहीं, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए अधिक खर्च की आवश्यकता आ पड़ी, जिसके लिए उन्होंने मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया। शुरुआत में उन्हें इस व्यवसाय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब भाई और पिता भी उनका हाथ बंटाते हैं। उन्होंने 2002 में दो बक्से से मधुमक्खी पालन का कार्य शुरू किया था। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इस व्यवसाय में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से मधुमक्खी पालन का लिया प्रशिक्षण
इस बीच उन्होंने समस्तीपुर के पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से मधुमक्खी पालन का विधिवत प्रशिक्षण लिया। उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ मधुमक्खी पालक का पुरस्कार भी मिला है। उनके जीवन में परिवर्तन 2006 से शुरू हुआ, जब यूनिसेफ ने उनसे मिलकर उनकी सफलता की कहानी पर एक रिपोर्ट जारी की। अनीता ने बताया कि इलाके की महिलाएं पहले से ही मधुमक्खी पालन का कार्य करती थीं, लेकिन उनका तरीका पुराना था। उन्होंने महिलाओं को इसके लिए आधुनिक तकनीक बताई, जिसका लाभ आज सभी महिलाओं को मिल रहा है। यही नहीं, आज की महिलाएं देश के अन्य क्षेत्रों में जाकर भी मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कर रही हैं। अनीता के अनुसार, गरीबी के कारण स्वयं उन्होंने और उनके परिवार ने बहुत मुश्किलों का सामना किया, लेकिन आज उनकी सफलता क्षेत्र की एक खास पहचान है। इस पर उन्हें गर्व है।
हर वर्ष हो रहा तीन से चार लाख रुपये का लाभ
जब उन्होंने इस व्यवसाय की शुरुआत की थी तब पहले वर्ष उन्हें 10,000 रुपये का लाभ हुआ था। लेकिन आज वह प्रति वर्ष 200 से 300 क्विंटल तक मधु का उत्पादन कर रही हैं, जिससे प्रति वर्ष उन्हें तीन से चार लाख रुपये का लाभ हो रहा है। अनीता के पिता जनार्दन सिंह भी अपनी बेटी की कामयाबी से खुश हैं। उनका कहना है कि ग्राहक बड़े पैमाने पर यहां से मधु की खरीदारी करते हैं। वहीं, गांव की एक महिला गीता देवी ने कहा कि अनीता ने न केवल अपना जीवन बदला, बल्कि गांव की किस्मत भी बदल दी। आज गांव की करीब 500 महिलाएं मधुमक्खी पालन कर रही हैं। अब अनीता मधु ब्रांड लाने पर विचार किया जा रहा है।

बकरी पालन बना बेहतर जिंदगी का जरिया

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के किसान अपनी पारम्परिक रूप से करने वाले धान की खेती के साथ अब गेहूं, दलहन और तिलहन की खेती कर आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। अधिकांश किसान खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन का कार्य करते है। गाय और भैस पालन के अलावा बकरीपालन को भी अतिरिक्त आमदनी का जरिया बनाने लगे हैं। पशुपालन विभाग द्वारा उन्हें उन्नत नस्ल के जमुनापारी बकरी देने से बकरीपालन फायदेमंद साबित हो रहा है, इससे उनकी आमदनी दिनों दिन बढ़ रही है।
    सरगुजा जिले के विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम शिवपुर निवासी मोहम्मद खालिक ने बकरीपालन को अपनी अतिरिक्त आमदनी का जरिया बना लिया है। उनका मुख्य व्यवसाय खेती-किसानी है। छह सदस्यों परिवार के लालन-पालन में काफी आसानी हो गई है। अब वे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक रूप से सक्षम हो गए है। यह सब हुआ है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वर्ष 2008-09 में उन्नत नस्ल का जमुनापारी बकरा मिलने से। उन्होंने इस वर्ष लगभग 25-30 किलो ग्राम चार बकरों को बेचकर लगभग 24 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की है।
    मोहम्मद खालिक बताते हैं कि पहले उनके पास देशी नस्ल की पांच बकरियां थी। देशी बकरी से उत्पन्न बच्चे कम वजनी होने के कारण उन्हें कीमत कम मिलती थी। जमुनापारी बकरी मिलने से उनके यहां शंकर नस्ल के छह बकरे उत्पन्न हुए, जिनका वजन 25 से 30 किलोग्राम तक था। यह देशी बकरों की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने वर्ष 2010 में चार बकरों को दो सौ रूपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचकर 24 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की है। इस समय उनके पास पांच बकरियां और 2 मेमने हैं। श्री खालिक ने आगे बताया कि बकरा बेचकर वे अब अपने परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पा रहे हैं। उनकी आर्थिक उन्नति देखकर गांव के अन्य किसान भी जागरूक हो रहे हैं और उनकी भी रूचि बकरी पालन की ओर बढ़ रही है। इस समय उनके गांव में जमुनापारी किस्म के चालीस बच्चे उत्पन्न हो चुके हैं। इस प्रकार उन्नत नस्ल का बकरी पालन किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी का जरिया बन गया है।